म्युज़िशियन की हत्या के बाद इथियोपिया में हिंसक प्रदर्शन
देश के सबसे बड़े एथनिक समूह से ताल्लुक रखने वाले हुंडेसा की हत्या के बाद इस समुदाय में उपजे राजनीतिक रूप से हाशिए पर धकेले जाने के ख़्याल ने इथियोपिया को इस तरह के हिंसक प्रदर्शन की ओर धकेला है.
- Khidki Desk

इथियोपिया की राजधानी आदिस अबाबा में सोमवार को मशहूर संगीतकार हाकालू हुंडेसा की गोली मार कर हुई हत्या के बाद पिछले दो दिनों से हिंसक प्रदर्शन जारी हैं.
सड़कों और गलियों में गूंजती गोलियों के धमाकों की आवाज़ों को सुना जा रहा है और जगह जगह आगजनी की गई है. आरोमिया पुलिस प्रमुख बेडासा मेरडासा ने कहा है कि पिछले दो दिनों से जारी हिंसक प्रदर्शनों में तीन पुलिसकर्मियों समेत 81 लोगों की मौत हुई है.
अब हालात पर क़ाबू पाने के लिए सेना को तैनात कर दिया गया है.
पुलिस के मुताबिक़ हुंडेसा को निशाना बनाकर उनकी हत्या की गई थी.
देश के सबसे बड़े एथनिक समूह से ताल्लुक रखने वाले हुंडेसा की हत्या के बाद इस समुदाय में उपजे राजनीतिक रूप से हाशिए पर धकेले जाने के ख़्याल ने इथियोपिया को इस तरह के हिंसक प्रदर्शन की ओर धकेला है.
हत्या की अगली सुबह से ही ओरोमिया इलाक़े में राजधानी और उसके आसपास के शहरों में लोग प्रदर्शन करने सड़कों पर उतर आए थे और अलग अलग एथनिक समूहों में हिंसा जारी है.
इस हत्या के बाद यह आशंका भी उठ खड़ी हुई यह देश में चल रही लोकतांत्रिक बदलावों प्रक्रिया को भी नुक़सान पहुंचाएगा.