top of page

अंतरिम रिपोर्ट को रद्द कर रही COVID-19 के स्रोत तलाश रही WHO टीम

चीन और अमेरिका के बीच इस जांच को लेकर चल रहे तनाव और वैज्ञानिकों के एक अंतर्राष्ट्रीय समूहों की ओर से एक नई जांच की अपील के बीच यह फ़ैसला लिया गया है.

- Khidki Desk

अमेरिकी अख़बार दि वॉल स्ट्रीट जॉर्नल में छपी एक रिपोर्ट के ​मुताबिक़ COVID-19 के स्रोत के बारे में जांच कर रही विश्व स्वास्थ संगठन की एक टीम अपने हालिया चीन अभियान की अंतरिम रिपोर्ट को रद्द करने की योजना बना रही है.


चीन और अमेरिका के बीच इस जांच को लेकर चल रहे तनाव और वैज्ञानिकों के एक अंतर्राष्ट्रीय समूहों की ओर से एक नई जांच की अपील के बीच यह फ़ैसला लिया गया है.


हालांकि WHO के प्रवक्ता Tarik Jasarevic ने रॉयटर्स न्यूज़ ऐजेंसी को दिए एक बयान में कहा है कि ''आने वाले हफ़्तों में एक पूरी रिपोर्ट के आने की उम्मीद है.''


चीन के शहर वुहान के दौरे से लौटी इस जांच टीम की रिपोर्ट के आने में क्यों देरी हो रही है ​इसके कारण के बारे में और कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई है.


दुनिया के 26 वैज्ञानिकों के एक समूह ने एक ख़ुले पत्र में कोविड के असल स्रोत की तलाश के लिए एक नई अंतर्राष्ट्रीय जांच की वक़ालत की है.


पत्र में कहा गया है कि 'संस्थागत् सीमाओं' ने WHO की जांच को उचित तरीक़े से कर पाने के मिशन को 'असंभव' बना दिया है. इस पत्र में इसके लिए कई वजहों में से एक वजह यह भी बताई गई है कि इस टीम में आधे से अधिक वैज्ञानिक चीनी नागरिक हैं, और स्वतंत्रतापूर्ण जांच करने की उनकी अपनी सीमाएं हैं.



bottom of page