ये उभार, ढलानों से कंट्रास्ट रचते हैं. काली चट्टानों का सफ़ेद बर्फ की रंगों से कंट्रास्ट है. चट्टानें कठोर हैं और बर्फ़ मुलायम, फिर कंट्रास्ट पैदा करती है. कहीं गहरा हरा रंग है तो कहीं उजला हरा रंग. कहीं धूप उभारती है तो कहीं छाया ढांप लेती है. यह जादूई रंगों का संसार है. क्लब मंक्स की हालिया यात्रा की ये तस्वीरें आपको उत्तराखंड की इस उच्च हिमालयी घाटी दारमा की ओर खींचती ले आएंगी. आपका स्वागत है..
-हितेश पाठक