top of page

भारत में दुनिया का सबसे बड़ा लॉकडाउन

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन को 3 मई तक और बढ़ाए जाने की घोषणा की है.

- Khidki Desk


भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन को 3 मई तक और बढ़ाए जाने की घोषणा की है. इस तरह यह लॉकडाउन पूरे 40 दिन तक ख़िंच जाएगा. 130 करोड़ की आबादी वाले देश में यह दुनिया भर में अब तक अपनाए गए लॉकडाउन में सबसे अधिक दिन चलने वाला लॉकडाउन होगा. यह लॉकडाउन 25 मार्च से शुरू हुआ था जबकि उससे पहले 22 मार्च को भी एक राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन जनता कर्फ्यू के नाम से किया गया था. देश के कुछ राज्यों में 22 मार्च से ही लॉकडाउन जारी है. मंगलवार को देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ''आर्थिक दृष्टि से इस महामारी के चलते हमने बड़ी क़ीमत चुकाई है लेकिन लोगों की जान हमारे लिए ज़्यादा क़ीमती है.'' 25 मार्च को अचानक से लॉकडाउन की घोषणा के बाद देश में काफी अफ़रा तफ़री मची थी. ख़ासकर प्रवासी मज़दूर अनिश्चितताओं के चलते अपने मूल गांवों की ओर पैदल ही लौट पड़े थे. वहीं प्रधानमंत्री के आह्वान पर लोगों ने कोरोनावायरस के ख़िलाफ़ सीधा मोर्चा ले रहे लोगों के उत्साहवर्धन के लिए एक बार थाली और ताली पीटी और दूसरी बार दिए जलाए. लेकिन इन दोनों ही वाकियों में देश के कई इलाकों से सोशल डिस्टेंसिंग को तोड़ते हुए जुलूस निकाले जाने की भी ख़बरें आई. दिए की जगह लोगों ने आ​तिश बाज़ियां की और मशाल जुलूस निकाले.

bottom of page