Israel में 'सबसे बुरा इकोलॉजिकल डिजास्टर'
160 किमी के इलाक़े में हुए तेल लीक की एक घटना में टनों लीटर टार बहने से यह इलाक़ा प्रदूषित हो गया है और इज़राइली अधिकारियों का कहना है कि यह दुर्घटना देश के अब तक के 'सबसे बुरे इकोलॉजिकल डिजास्टर' में से एक है.
- Khidki Desk

इसराएल ने भूमध्यसागर के अपने सभी तटों को बंद कर दिया है.
यह क़दम उसकी ओर से एक तूफ़ान के बाद भूमध्यसागर के 160 किमी के इलाक़े में हुए तेल लीक की एक घटना से एहतियात के तौर पर उठाया गया है.
टनों लीटर टार बहने से यह इलाक़ा प्रदूषित हो गया है और इज़राइली अधिकारियों का कहना है कि यह दुर्घटना देश के अब तक के सबसे बुरे इकोलॉजिकल डिजास्टर में से एक है.
यह घटना वाइल्ड लाइफ़ पर कहर बनकर टूटी है, इज़राएली कृषि मंत्रालय ने कहा है कि एक फिन व्हेल भी काले टार का शिकार होकर मृत हालत में इसराएल के एक समुद्र तट पर पहुंची है.
इसी तरह कछुओं और दूसरे समुद्री जीवों की भी कई तस्वीरें साझा की गई हैं.